समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- वर्तमान में कौन-कौन सी चारा फसल लगाई जा सकती है, लगाने का तरीका भी बतायें।

समाधान- आपका प्रश्न सामयिक तथा अनुकरणीय भी है। कृषकों को चाहिए कि खेत के कुछ भाग में मवेशियों के लिये पौष्टिक चारा लगायें। आप उपचार करें।

  • इस माह लूर्सन लगाया जा सकता है। बीज की मात्रा 4-5 किलो/एकड़, कतार से कतार 30 से.मी. तथा पौध से पौध 5 से.मी. की दूरी रखी जाये।
  • बुआई पूर्व बीज को 8-10 घंटे पानी में भिगोकर रखें फिर कल्चर से उपचार करें। 18 किलो नत्रजन, 75 किलो फास्फेट तथा 40 किलो पोटाश/हे. की दर से डालें।
  • इस माह बरसीम भी लगाई जा सकती है। 30-35 किलो बीज/हेक्टर, उर्वरक में 75 किलो फास्फेट तथा 40 किलो पोटाश तथा 25 किलो नत्रजन/हे. की दर से डालें।
  • इसके अलावा जई भी लगाई जा सकती है। 30 किलो बीज, 35 किलो यूरिया/एकड़ के हिसाब से डालें।
  • कृषक जगत में महत्वपूर्ण सभी चारा फसल पर जानकारी का प्रकाशन किया जा रहा है। कृपया कृषक जगत पढ़ते रहें।

– चन्दनलाल चौरे, गुलाबगंज

चारा अभाव के समय पशुओं का आहार

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *