समस्या- मैने जायद की मूंगफली लगाई है अच्छे उत्पादन के लिये क्या करें?
– घनश्यामदास, रायगढ़
समाधान- जायद की मूंगफली खरीफ की मूंगफली से अधिक अच्छी होती है कुछ जरूरी हिदायतों पर ध्यान देना जरूरी होगा।
कीट रोगों से सावधानी रखें। मोजेक रोग से बचने के लिए रोगर 1.25 प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। घोल 800-1000 लीटर पानी में बनाया जाये।
- सिंचाई का विशेष ध्यान रखा जाये अन्यथा दानों पर विपरीत असर होगा।
- पूरी तरह से पकी फसल को मई माह से जून के प्रथम सप्ताह में उखाड़ लें अन्यथा मानसून से हानि सम्भव है।
- खरपतवारों को हाथ से निंदाई करके निकालें ताकि भूमिगत फलियां सुरक्षित रहें।