समस्या – समाधान (Farming Solution)

ऐसे रखें बरसात में आम के पौधों का रखरखाव

समस्या- मैंने 5 वर्ष पहले आम के पौधे लगाये थे अच्छी हालत में है बरसात के बाद रखरखाव में क्या करूं, मार्गदर्शन दें।

– ललित वर्मा, श्योपुर

समाधान – अक्टूबर माह बगीचों के रखरखाव के लिये विशेष होता है बरसात समाप्त हो जाती है अच्छे रखरखाव से अच्छे उत्पादन का सीधा-सीधा रिश्ता होता है आप निम्न उपाय करें।

महत्वपूर्ण खबर : ऐसे करें धान के पैरा पर मशरूम उत्पादन

  • दो कतारों के बीच की जुताई करके जमीन बुआई लायक बना लें और रबी की कोई भी फसल अंतरवर्तीय फसल के रूप में लगा लें।
  • खेत में पनप रहे खरपतवार को हटा दें खास कर मेढ़ों पर ऊगे खरपतवारों का हटाना खासकर मेढ़ों पर ऊगे खरपतवारों का हटाना आवश्यक है।
  • पौधों में निंदाई/गुड़ाई करके थाला तैयार कर लें इस अवसर पर सक्रिय जड़ों के चारों ओर उर्वरक/खाद डालें।
  • अंतरवर्तीय फसलों में मटर/चना अधिक उपयोगी होगा।
  • प्रति पौधा 700 ग्राम यूरिया, 350 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 300 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश भी डालें।
  • 3 फीट से नीचे वाली टहनियों की कटाई/छंटाई करके बोर्डो मिश्रण का एक छिड़काव करें।
  • तनों पर बोर्डो पेस्ट का लेप लगायें।
  • थालों में पानी भरकर सिंचाई भी करें।
Advertisements