समस्या – समाधान (Farming Solution)

मेरी लहसुन की फसल पर पत्तियां पीली पड़ रही हैं उपाय बतायें

मेरी लहसुन की फसल पर पत्तियां पीली पड़ रही हैं उपाय बतायें

समाधान – किसी भी फसल के पीलापन के एक से अधिक कारण हो सकते हैं। आपकी फसल में माहो का प्रकोप, पत्तियों पर धब्बा रोग, पानी की अधिकता अथवा नत्रजन उर्वरक की कमी कोई भी कारण हो सकता है। जिसके चलते फसल में पीलापन/पत्तियां सूखने के लक्षण आ रहे हैं। आप निम्न उपाय करें-

  • यदि पर्याप्त उर्वरक पूर्व में नहीं दिया गया हो तो यूरिया फसल में सिंचाई/निंदाई के बाद दें।
  • यदि जल लग्नता की स्थिति दिखाई दे रही हो अतिरिक्त जल का रिसाव करें।
  • डाईथेन एम 45 की दो ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
  • रोगर 1 मि.ली./लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।

मेरी लहसुन की फसल पर पत्तियां पीली पड़ रही हैं उपाय बतायें

-पप्पूनाथ बैरागी,सोखेड़ा, रतलाम

Advertisements