मैंने लहसुन लगाया है जिसकी कटाई होने वाली है, उसके अच्छे भंडारण के लिये सुझाव बतायें
- करण सिंह, राजगढ़
समाधान- लहसुन की खुदाई जब पत्तियां पीली पडक़र सूखने लगे तभी करना चाहिये। भंडारण के लिये निम्न उपाय करें
- कंद खुदाई के 20 दिन पूर्व मेलिक हाईड्राजाईन 2500 पी.पी.एम. का छिडक़ाव फसल पर करें।
- कंदों को कमरे में फर्श पर अच्छी तरह सुखाने के बाद फैलाकर रखें।
- 20-25 कंदों को उखाड़ कर गट्ठा बनाकर बांस पर कमरे में लटकाकर रखें।
- कंदों को बुरादे का धुआं से उपचारित करके भी कमरे में रखा जा सकता है।
- शीत गृह में 60′ आद्र्रता तथा 0.20 से.ग्रे. पर रखा जा सकता है।
- पतले हवादार जूट के बोरों में खड़े-खड़े भंडारगृह में रखें।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें