समस्या – समाधान (Farming Solution)

कपास की पत्तियों पर धब्बे के रोग लगते हैं क्या करें ?

15 जुलाई 2022, भोपाल । कपास की पत्तियों पर धब्बे के रोग लगते हैं क्या करें –

समाधान- कपास के पत्तों पर मुख्य रूप में चार प्रकार के धब्बा रोग फफूंदी के द्वारा लगते हैं जिनसे बहुत हानि भी होती है कृपया इन्हें पहचानें और उपचार करें।

Advertisement
Advertisement
  • कपास का अंगमारी धब्बा रोग के लक्षण पत्तियों पर भूरे रंग के छोटे-छोटे गोल धब्बे बनते हंै जो बढक़र बड़े होकर हानि पहुंचाते हंै। पौधों पर लक्षण देखते ही कोई भी ताम्रयुक्त फफूंदनाशी 2 ग्राम/लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव करें।
  • माईशोथिसियम धब्बा के लक्षण पत्तियों पर गोल भूरे धब्बे बनते हैं बड़े होने पर बीच का हिस्सा गिर जाता है। इसके नियंत्रण के लिये भी उपरोक्त दवा कारगर होगी।
  • हेलमिथोस्पोरियम धब्बे गोल अनियमित होते हैं मध्य का भाग मटमैला होता है रोकथाम के लिये कैराथियान 10 मि.ली./10 लीटर पानी में घोल बनाकर अथवा वीटावैक्स इसी मात्रा में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव करें।
  • सरकोस्पोरा धब्बा सफेद रंग के गोल
  • गोल बनते हैं उपचार हेतु ताम्रयुक्त फफूंदनाशी 2 ग्राम/लीटर पानी में घोल बनाकर छिडक़ाव करें।
Advertisements
Advertisement5
Advertisement