समस्या- टमाटर में आधी पत्ती सूख रही हैं और कच्चे फलों में धब्बे आ रहे हैं, क्या उपाय करें।
लेखक: शिवमूरत
02 दिसंबर 2024, भोपाल: समस्या- टमाटर में आधी पत्ती सूख रही हैं और कच्चे फलों में धब्बे आ रहे हैं, क्या उपाय करें। – समाधान- ये दो अलग-अलग बीमारियां हैं और दोनों ही वैक्टीरिया द्वारा उत्पन्न होती है।
- शिरा के एक ओर पत्तों का झुलसना तथा दूसरी ओर स्वस्थ रहना वैक्टीरियल केंकर बीमारी के लक्षण हैं, इस बीमारी के कारण फलों में भी पानी शोषित धब्बे देखे जाते हैं जो मध्य में सफेद तथा चारों ओर पीलापन लिए रहते हैं।
- दूसरी बीमारी वैक्टीरियल स्पाट कहलाती हैं शुरू में पत्तियों की निचली सतह पर भीगे गोल से आकारहीन धब्बे बनते हैं हरे फल भी इससे ग्रसित होते हैं।
- इनके नियंत्रण के लिये बीमारी की शुरूआत होते ही काशुगामाईसिन 3 प्रतिशत एस.एल. की 400 मि.ली. तथा कैम्पर आक्सीक्लोराईड 50 प्रतिशत डब्ल्यू.पी. के 300 ग्राम का 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टर के मान से छिड़काव करें। आवश्यकता पडऩे पर पुन: छिड़काव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: