राज्य कृषि समाचार (State News)किसानों की सफलता की कहानी (Farmer Success Story)

नौकरी छोड़ अपना रहे खेती-बाड़ी 

20 दिसम्बर 2022, छिंदवाड़ा ।  नौकरी छोड़ अपना रहे खेती-बाड़ी – बी.टेक, एमबीए तक शिक्षित ग्राम खजरी के श्री राहुल वसूले ने नौकरी छोड़ कृषि  को व्यवसाय की तरह अपनाकर खेती कर रहे हैं। खेती में बढ़ते रासायनिक कीटनाशक एवं उवर्रक के उपयोग से घातक परिणामों को समझकर युवा कृषक प्राकृतिक खेती, जैविक खेती की और लोट रहे हैं। श्री वसूले ने प्राकृतिक खेती के सूत्र नीमास्त्र, जीवामृत ,घनजीवामृत, केंचुआ खाद, वर्मी वाश आदि का उपयोग कर फसल पैदा कर रहे हैं। व्यवसायिक तौर पर मशरूम का भी उत्पादन कर रहे हैं। ग्राम के ही एक और कृषक श्री अर्जुन सूर्यवंशी जैविक तरीके से सब्जी उत्पादन कर लाभ कमा रहे हैं। दोनों कृषकों की इस उपलब्धि को देखने उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह ग्राम खजूरी पहुंचे यहां कृषकों से चर्चा कर उनकी तकनीक को देखा अन्य कृषकों को भी इस तरह से खेती करने करने की बात कही। भ्रमण के दौरान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती श्रद्धा डेहरिया, प्रगतिशील कृषक श्री मेर सिंह चौधरी, श्री अनिल सूर्यवंशी, श्री राजेश पाल, श्री शंकर नागवंशी, सुश्री माधविका एवं छाया उपस्थिति थीं।

महत्वपूर्ण खबर: स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement