Farmer Success Story (किसानों की सफलता की कहानी)

रमाबाई के लिए केला चिप्स बना आय का ज़रिया

Share

28 फरवरी 2022, बुरहानपुर ।  रमाबाई के लिए केला चिप्स बना आय का ज़रियापंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित आजीविका मिशन से जुड़कर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वयं का रोजगार स्थापित करके अपने परिवार का साथ देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है। इसी क्रम में ग्राम बसाड़ निवासी माँ संतोषी आजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी श्रीमती रमाबाई तुकाराम ने अपने अनुभव साझा किए हैं ।

श्रीमती रमाबाई ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे किस प्रकार समूह के संपर्क में आई  एवं जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि  गरिमा संकुल तथा एकता महिला ग्राम संगठन की सदस्य के साथ माँ संतोषी आजीविका स्वयं सहायता समूह में सचिव भी हूँ  तथा महिला एकता संगठन तथा संकुल सदस्य पद पर रहकर कार्य संपादित कर रही हूँ । केला चिप्स निर्माण यूनिट के लिए शासन द्वारा 5 लाख 50 हजार रूपये ऋण दिया गया। जिसकी मदद से मैंने केला चिप्स बनाने का कार्य प्रारंभ किया। केला चिप्स से मेरी अच्छी खासी आमदनी हो रही है और मैं अपने परिवार का पालन-पोषण में सहयोग कर पा रही हूँ। उन्होंने कहा कि शासन की स्वरोजगार योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि अन्य हितग्राही भी शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर मुझ जैसा कार्य करते हुए आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होकर देश, प्रदेश और अपने जिले के विकास में अपना सहयोग दें।    

महत्वपूर्ण खबर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कृषि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने सौजन्य मुलाकात की

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *