Horticulture (उद्यानिकी)Farmer Success Story (किसानों की सफलता की कहानी)

थाई अमरुद की खेती से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर: भरत

Share

1 दिसम्बर 2022, रतलाम  । थाई अमरुद की खेती से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर: भरत – उद्यानिकी क्षेत्र में नए-नए प्रयोग करने तथा नई फसलें लेने में रतलाम जिले के किसान अग्रगामी हैं। जिले में थाई अमरुद, अंगूर, स्ट्रॉबेरी, पपीता, एप्पल बेर के साथ-साथ अब ड्रैगन फ्रूट की खेती भी की जाती है। जिले की ग्राम पंचायत तीतरी के युवा किसान श्री भरत खदेडा भी उद्यानिकी फसलों की ओर आकर्षित हुए, उन्होंने परिश्रम एवं लगन के साथ थाई अमरुद की खेती की है। थाई अमरुद ने किसान भरत को समृद्धि तथा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर कर दिया है।

भरत बताते हैं कि वर्ष 2019-20 में महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत 2 लाख 20 हजार रुपए का ऋण प्राप्त कर अपनी साढे पांच बीघा जमीन में थाई अमरुद के 450 पौधे लगाए। पहले ही वर्ष उनको एक लाख रुपए की आमदनी प्राप्त हुई। प्रथम वर्ष में हुई आय से भरत ने एक मोटर सायकल खरीद ली। उन्होने थाई अमरुद बागवानी में गांव के पांच जाब कार्डधारक परिवारों को भी रोजगार उपलब्ध कराया है। इस वर्ष भी उनके खेत में लगे प्रत्येक पौधे में 80 से 90 फल आए हैं, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी होने की संभावना है। भरत सभी किसानों से आग्रह भी करते हैं कि परम्परागत खेती के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों को भी उत्साह के साथ अपनाएं। उद्यानिकी फसलें किसान को मालामाल करती हैं।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की अधिक से अधिक उपज के लिये आधुनिक तरीका बतलायें

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *