संपादकीय (Editorial)

सोयाबीन की उन्नतशाील प्रजातियां एवं उनकी विशेषतायें

सोयाबीन की उन्नतशाील प्रजातियां एवं उनकी विशेषतायें
क्र. जातियां पकने की अवधि एवं उपज विशेष  गुण
1 जे.एस. 335 95 – 100 दिन 25-30 क्वि./हे. व्यापक क्षेत्र के लिए अनुकूल, श्रेष्ठ अंकुरण, अधिक उत्पादन क्षमता एवं बेक्टीरियल पश्च्यूल हेतु प्रतिरोधिता, बड ब्लाइट रोग एवं कीटों में तना मक्खी हेतु सहनशीलता।
2 जे.एस. 93-05 90 – 95 दिन  25-30 क्वि./हे. व्यापक क्षेत्र के लिए अनुकूल, शीघ्र पकने वाली, चार दाने वाली फली, अच्छी अंकुरण क्षमता, फली चटकन के लिए प्रतिरोधी, जड़ सडऩ एवं प्रमुख कीट एवं बीमारियों के प्रति प्रतिरोधिता / सहनशीलता।
3 जे.एस. 95-60 82 – 87 दिन  18-20 क्विं./हे. अतिशीघ्र पकने वाली, चार दाने वाली फली, कम वर्षा तथा उथली जमीन वाले क्षेत्रों के लिये अनुकूल, अच्छी अंकुरण क्षमता, फली चटकन के लिए प्रतिरोधी, सूखा एवं अधिक तापमान सहनशील तथा कीटों में तना मक्खी,  चक्रभंृग, नीला भृंग व बीमारियों में जड सडन, तथा जीवाणु धब्बे के लिए प्रतिरोधक ।
4 जे.एस. 97-52 98-102 दिन  25-30 क्वि./हे व्यापक क्षेत्र के लिए अनुकूल, सवश्रेष्ठ अंकुरण, अधिक उत्पादन क्षमता, बहुरोधी क्षमता फली चटकन के लिए प्रतिरोधी। पीला मोजेक , जड़ सडऩ एवं कीटों में तना छेदक एवं पत्ती  भक्षक एवं अधिक नमी के लिऐ रोधी/सहनशील। फूल का रंग सफेद।
5 एन. आर. सी. 37 100 – 105 दिन 25-30  क्वि./हे. अधिक उत्पादन क्षमता, अच्छी अंकुरण क्षमता, फली चटकन के लिए प्रतिरोधिता, प्रमुख कीट एवं बीमारियों के प्रति प्रतिरोधिता/सहनशीलता ।
6 एन.आर.सी. 7 (अहिल्या-2) 90 – 99 दिन  25-30 क्वि./हे. बेक्टीरियल पस्च्यूल, हरा विषाणु रोग, बेक्टीरियल ब्लाइट, फायलोडी विषाणु रोग के प्रति प्रतिरोधिता, तनामक्खी, गर्डल बीटल, हरा और भूरा सेमीलूपर के लिए सहनशीलता।
7 एन.आर.सी.12 ( अहिल्या-3) 96-99 दिन    25-30 क्वि./हे. बेक्टीरियल पश्च्यूल, माइरोथीसियम पर्ण दाग ,बेक्टीरियल ब्लाइट, राइजोक्टोनिया पर्ण झुलसन के प्रति प्रतिरोधकता, पत्ती खाने वाले कीट, तना मक्खी, चक्रभंृग कीट के प्रति सहनशीलता।
8 एन. आर.सी.2 (अहिल्या- 1) 103 – 106 दिन 25-30 क्वि./हे. राइजोक्टोनिया पर्ण झुलसन, हरा विषाणु रोग, झुलसन के प्रति प्रतिरोधकता, सरकोस्पोरा तथा एन्थ्रेक्नोज बीमारी के लिए सहनशीलता ।
9 जे.एस 20-34 80-85 दिन    25-30 क्वि./हे. अतिशीघ्र पकने वाली, जड़ सडऩ रोधी, व्यापक क्षेत्र के लिए अनुकूल, श्रेष्ठ अंकुरण।
10 जे.एस. 20-29 90-95 दिन    25-30 क्वि./हे. शीघ्र पकने वाली, जड़ सडऩ एवं पीला मोजेक रोधी, व्यापक क्षेत्र के लिए अनुकूल, श्रेष्ठ अंकुरण क्षमता।
11 जे.एस. 20-69 95  दिन         25-30 क्वि./हे. यह बहुप्रतिरोधी प्रजाति है, जो जैविक व्यधियाँ, जैसे पीला मोजैक, चारकोल सडऩ, झुलसन, जीवाणु धब्बा, पर्णीय धब्बे, तनामक्खी, चक्रभृंग एवं पश्रिभक्षकों के लिए रोधी एवं सहनशील है। इसमें अंकुरण एवं दीर्घजीवी क्षमता उत्तम है। फूल का रंग सफेद।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *