शुद्ध के लिए युद्ध में उर्वरकों के लिए सैंपल
खरगोन। गत दिनों खाद्य पदार्थों में हो रहे मिलावटखोरी के खिलाफ को गतदिनों शहर में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड एवं क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी की अध्यक्षता में विशाल रैली निकाली गई थी। रैली के माध्यम से संदेश दिया गया था कि मिलावट वाली पदार्थों का न उपयोग करेंगे और नहीं किसी को करेंगे। साथ ही मिलावट की अगर सूचना मिलती है, जो उसकी जानकारी भी जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाईन पर देंगे। इसके पश्चात ही जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबर 7803828449 पर मावा में मिलावटी मावे के संबंध में सूचना दी गई थी। जिला प्रशासन व केवल खाद्य पदार्थों पर निगरानी कर रहा है, बल्कि खाद्य पदार्थों को बनाने के लिए उपयोग में होने वाले रसायनिक पदार्थों पर भी नजर रख रहा है। कृषि विभाग का जिला स्तरीय जांच दल उप संचालक कृषि श्री एम.एल. चौहान के नेतृत्व में निमरानी पहुंचा। यहां अमले द्वारा कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. में सिंगल सुपर फास्फेट, रसायनिक ऊर्वरक की जांच गई। वहीं जारी दिशा-निर्देशों के बारे में भी जांच की।