संपादकीय (Editorial)

गेहूं में पोषण प्रबंधन तकनीक से बढ़ेगा उत्पादन

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ, जिला – सीहोर द्वारा गोद ग्राम – गोलूखेड़ी, विकासखण्ड – इछावर में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। प्रक्षेत्र दिवस सोयाबीन – गेहूं फसल चक्र प्रणाली में समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन तकनीकी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सोहन वर्मा, प्रगतिशील कृषक ने अपने अनुभवों का साझा करते हुए बताया कि सोयाबीन – गेंहू फसल चक्र में अनुशंसित पोषण प्रबन्धन तकनीक अपनाने से गेहूं फसल में 15 प्रतिशत तक वृद्धि की सम्भावना है। साथ ही साथ उत्पादन लागत में भी कमी आयी है।

Advertisements