राज्य कृषि समाचार (State News)फसल की खेती (Crop Cultivation)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार रथ सभी विकासखण्डों में करेगा भ्रमण

3 दिसम्बर 2022, धार । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार रथ सभी विकासखण्डों में करेगा भ्रमण – आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत चतुर्थ फसल बीमा सप्ताह एक से 7 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार रथ जिले के समस्त विकासखण्डों में भ्रमण करेगा। जिसका शुभारंभ विधायक श्रीमती  नीना विक्रम वर्मा  एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री कालीचरण सोनवानिया  द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

उप संचालक कृषि श्री ज्ञानसिह मोहनिया ने बताया कि  रथ के साथ फसल बीमा कम्पनी के विकास खण्ड स्तरीय प्रतिनिधि  एवं क्षेत्रीय ग्रामीण  कृषि विस्तार अधिकारी रहेंगे , जो  कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विषय में जागरूक करने व योजना के आधारभूत प्रावधान, फसल बीमा का महत्व, योजना का लाभ  कैसे लिया जावे तथा  योजना में नामांकन, रिस्क कवर इत्यादि विषयों की जानकारी दी जावेगी। रबी वर्ष 2022-23 में पटवारी हल्का स्तर पर 50 हेक्टर या उससे अधिक क्षेत्रफल वाली गेहूं  सिंचित,गेहूं असिंचित एवं चना फसल जिले हेतु अधिसूचित है। जिनकी प्रीमियम राशि फसल ऋणमान के अनुसार गेहूं  सिंचित हेतु 645 रुपए प्रति हेक्टर एवं गेहूं असिंचित हेतु 300 रुपए प्रति हेक्टर तथा चना हेतु 540 रुपए प्रति हेक्टर निर्धारित है। रबी वर्ष 2022-23 में गेहूं  एवं चना फसल के बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 है।

उप संचालक कृषि ने  जिले के  किसानों  से अपील है कि वे  गेहूं  एवं चना फसल को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान व जोखिमों की भरपाई हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 में जिले हेतु अधिसूचित गेहूं सिंचित एवं असिंचित तथा चना फसल का़ ऋणी एवं अऋणी कृषकों के रूप में अधिक से अधिक कृषक अंतिम तारीख  31 दिसम्बर के पूर्व फसल बीमा करवाएं । इस अवसर पर परियोजना संचालक आत्मा श्री कैलाश मगर एवं कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ की नवीन मछली पालन नीति केबिनेट में मंजूर

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement