फसल की खेती (Crop Cultivation)

छिंदवाड़ा में हो रही प्राकृतिक खेती, फसल विविधीकरण और मिश्रित खेती

3 अगस्त 2022, छिंदवाड़ा ।  छिंदवाड़ा में हो रही प्राकृतिक खेती, फसल विविधीकरण और मिश्रित खेती – उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा गत दिवस उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ.विजय पराडक़र और जिला स्तरीय टीम के कृषि अधिकारियों व वैज्ञानिकों के साथ जिले के विकासखंड मोहखेड़, बिछुआ और सौंसर के 20 ग्रामों का भ्रमण कर फसल स्थिति का अवलोकन किया गया तथा किसानों से चर्चा कर समसामयिक सलाह दी। भ्रमण के दौरान सहायक संचालक कृषि श्रीमती सरिता सिंह, सर्वश्री धीरज ठाकुर, नीलकंठ पटवारी, दीपक चौरसिया व सचिन जैन, उप परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती प्राची कौतू, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहखेड़, बिछुआ व सौंसर और आत्मा परियोजना के बीटीएम/ एटीएम के साथ ही कृषि विभाग का मैदानी अमला और संबंधित ग्रामों के कृषक उपस्थित थे ।

उप संचालक कृषि श्री सिंह ने जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम सांवरी, सलैयाकला, टेमनीखुर्द, मेहलारी बाकुल, उमरानाला, पालाखेड़ और महलपुर में किसानों के खेतों का भ्रमण किया।  ग्राम सलैया कला के किसान श्री लाखाजी पिता मनक कवरेती के खेत में प्राकृतिक खेती, फसल विविधीकरण और मिश्रित खेती का अवलोकन कर किसानों को आवश्यक जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: डेयरी बोर्ड की कम्पनी अब दूध के साथ ही गोबर भी खरीदेगी

Advertisements
Advertisement5
Advertisement