पक्षियों से फलो को कैसे बचाएँ
24 जून 2022, टीकमगढ़ । पक्षियों से फलो को कैसे बचाएँ – कृषि विज्ञान केंद्र, टीकमगढ़ के केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ बी. एस. किरार साथ ही केंद्र के वैज्ञानिक डॉ यू एस. धाकड़ एवं डॉ सुनील कुमार जाटव द्वारा विकासखंड जतारा के ग्राम लिधोरा ताल में कृषक श्री बालचंद्र अहिरवार के खेत में भ्रमण किया I जिस में अनार की पौधों की देख रेख एवं पक्षियों से बचाने के लिए फलो पर कवर लगा कर उन को खाने से बचाया जा सके I अनार के खेत में पौधों से पौधों की दूरी का सदुउपयोग केसे करे I खरीफ मोसम में अनार के पौधों के बीच अंतरवर्ती मूगंफली, अरहर, उर्द एव तिल की फसल को उगाया जा सकता हैं I इन फसलों के अलावा कंद वाली फसले जैसे अदरक, हल्दी और अन्य फसलों को उगाया जा सकता हैं जिससे किसान की आमदनी को बढाया जा सके जिस से किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सकता हैं I साथ ही किसान को प्राकृतिक खेती के बारे में बताते हुये उन्हें प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया I
महत्वपूर्ण खबर: कृषि तकनीकी स्टार्टअप्स की एक नई लहर