आम को मुरझाने से कैसे बचाएं
13 अप्रैल 2024, भोपाल: आम को मुरझाने से कैसे बचाएं – आम के मुरझाने के लक्षण पत्तियों के मुरझाने के रूप में प्रकट होते हैं और 1-2 महीने की अवधि में पूरा पेड़ मुरझा जाता है। मुरझाए हुए पेड़ों से गोंद का अत्यधिक स्राव आमतौर पर देखा जाता है। आम की जड़ों को क्षति से बचाकर इस रोग का प्रबंधन किया जा सकता है। मुरझाए और संक्रमित पेड़ों के जड़ क्षेत्र को कार्बेन्डाजिम 50WP या थायोफैनेट मिथाइल 70WP @ 1 ग्राम प्रति लीटर या हेक्साकोनाज़ोल 5 SC @ 1 मिली प्रति लीटर घोल @ 251/m2 से उपचारित करें।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)