भारत में रबी दलहन परिदृश्य
- डॉ. ए. के. शिवहरे, संयुक्त निदेशक
दलहन निदेशालय, केन्द्रीय कृषि मंत्रालय, भोपाल
18 अक्टूबर 2021, भोपाल । भारत में रबी दलहन परिदृश्य –
दलहन परिदृश्य: 2020-21
- कुल दलहनों का क्षेत्र लगभग 288 लाख हे. (खरीफ-136 लाख हे. + रबी-152 लाख हे.) है। रबी क्षेत्र की हिस्सेदारी 53% है।
- कुल दलहन में उच्चतम क्षेत्र और उत्पादन 2017-18 के दौरान 853 किग्रा/हेक्टेयर की उत्पादकता के साथ 298 लाख हे. से अधिक और 254 लाख टन से अधिक था।
- कुल दलहन क्षेत्र और उत्पादन 2020-21 के दौरान 892 किग्रा/हेक्टेयर की उत्पादकता के साथ 288 लाख हे. से अधिक और 257 लाख टन से अधिक है।
प्रमुख राज्य
क्षेत्राच्छादन में योगदान (90%) : मध्य प्रदेश (22%), राजस्थान (19%), महाराष्ट्र (14%), कर्नाटक (11%), उत्तर प्रदेश (8%), आंध्र प्रदेश (5%), गुजरात, झारखण्ड, तमिलनाडु एवं छत्तीसगढ़ (प्रत्येक 3%) एवं अन्य (10%)।
उत्पादन में योगदान (90%) : मध्य प्रदेश (27%), राजस्थान (15%), महाराष्ट्र (14%), उत्तर प्रदेश (9%), कर्नाटक (8%), आंध्र प्रदेश (5%), गुजरात (4%), झारखण्ड (3%), तमिलनाडु एवं छत्तीसगढ़ (प्रत्येक 2%) एवं अन्य (10%)।
रबी दलहनों का विवरण: 2020-21
रबी दलहन का सामान्य क्षेत्र 146.67 लाख हे. है, जो 948 किलोग्राम/हेक्टेयर की उत्पादकता के साथ 139.07 लाख टन का उत्पादन करता है। 147 लाख हे. में से, 65% (95 लाख हे.) से अधिक चना द्वारा लिया गया, इसके बाद मसूर 9.5% (14 लाख हे.) और अन्य रबी दलहन 25.5% (लगभग 18 लाख हे.) शामिल हैं।
प्रमुख राज्य
क्षेत्राच्छादन में योगदान (90%): मध्य प्रदेश (27%), महाराष्ट्र (13%), राजस्थान (12%), उत्तर प्रदेश एवं कर्नाटक (प्रत्येक 9%), तमिलनाडु एवं छत्तीसगढ़ (प्रत्येक 4%), बिहार (3%), गुजरात (2%) एवं अन्य (10%)।
उत्पादन में योगदान (90%) : मध्य प्रदेश (32%), राजस्थान (13%), महाराष्ट्र (12%), उत्तर प्रदेश (11%), आंध्र प्रदेश (6%), कर्नाटक (5%), छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात (प्रत्येक 3%) एवं अन्य (10%)।
रबी दलहन में उच्चतम क्षेत्र 2017-18 के दौरान 158 लाख हे. से अधिक, 2020-21 के दौरान 170 लाख टन उच्चतम उत्पादन और 1116 किलोग्राम/हे. की उच्चतम उत्पादकता थी।