लहसुन की किस्म एग्रीफाउंड पार्वती-2
08 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: लहसुन की किस्म एग्रीफाउंड पार्वती-2 – एग्रीफाउंड पार्वती-2 (जी-408) लहसुन की एक किस्म हैं। इसके कन्द बड़े व मलाईदार सफेद रंग के होते हैं। वही कंद में कलियों की संख्या 12-14 होती हैं। कंद का व्यास 5.0 से 6.0 सेमी होता है। इनमें 37 0B कुल घुलनशील ठोस पदार्थ, 39% शुष्क पदार्थ और 23 माइक्रो मोल/ग्राम पाइरुविक एसिड होता है।
इस किस्म की फ़सल 240-260 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है। इसकी औसत उपज 200 से 225 क्विंटल/हेक्टेयर के बीच होती है। इसे भारत सरकार द्वारा जोन I (जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में उगाने के लिए अधिसूचित किया गया है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)