लहसुन की किस्म एडवांस लाइन जी-389
08 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: लहसुन की किस्म एडवांस लाइन जी-389 – एडवांस लाइन जी-389 लहसुन की एक किस्म हैं। इसके कन्द ठोस, मध्यम आकार के सफेद तथा गूदा क्रीमी रंग का होता हैं। वही कंद में कलियों की संख्या 20-25 होती हैं। कंद का व्यास 3.0 से 5.0 सेमी होता है। इनमें 34-36 0B कुल घुलनशील ठोस पदार्थ और 35-38% शुष्क पदार्थ होते हैं।
इस किस्म की फ़सल खरीफ में बुआई के 75-80 दिन बाद और रबी मौसम में 85-90 दिन में पक कर तैयार हो जाती है। इस किस्म की औसत उपज ख़रीफ़ में 40-60 क्विंटल/हेक्टेयर और रबी मौसम में 60-70 क्विंटल/हेक्टेयर के बीच होती है। इसे महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में ख़रीफ़ सीज़न में उगाने के लिए जारी किया गया है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)