फसल की खेती (Crop Cultivation)

जलवायु आधारित कृषि तकनीक अपनाएं किसान : श्री पाण्डेय

26 सितम्बर 2022, सीहोर जलवायु आधारित कृषि तकनीक अपनाएं किसान : श्री पाण्डेय –आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा व NCHSE एवं सीपा संस्था के सहयोग से किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग जिला सीहोर के सभागृह  में एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कृषि विभाग के उप संचालक श्री के. के. पाण्डेय ने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए जलवायु परिवर्तन के अनुसार कृषि तकनीकों का विस्तार किसानों तक पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम में जिले के सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, आत्मा परियोजना के विकासखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक को सोयाबीन फसल पर कृषि विज्ञान केंद्र सेवनिया ने तकनीकी प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण से जिले में मास्टर ट्रेनर तैयार कर जिले के मैदानी स्तर पर कृषि विभाग के अमले के माध्यम से ग्राम स्तर पर कृषकों को प्रशिक्षित कर बेहतर तरीके से कृषि कर उत्पादन लागत में कमी लाते हुये उत्पादन में वृद्धि करना है। कार्यक्रम में श्री सहयोग तिवारी (प्रोग्राम ऑफीसर आईटीसी), श्री संदीप टोडवाल कृषि वैज्ञानिक केवीके सेवनिया, आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं हृष्ट॥स्श्व तथा सीपा संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण खबर: विश्वकर्मा को मिला प्रदेश गौरव रत्न सम्मान

Advertisements