State News (राज्य कृषि समाचार)Awards And Recognition (पुरस्कार एवं सम्मान)

विश्वकर्मा को मिला प्रदेश गौरव रत्न सम्मान

Share

26 सितम्बर 2022, इंदौर: विश्वकर्मा को मिला प्रदेश गौरव रत्न सम्मान – नीमच के प्रगतिशील कृषक श्री कमलाशंकर विश्वकर्मा को कृषि से इतर गत एक दशक से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, दिल्ली के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य सलाहकार के रूप में सेवाएं देने ,राष्ट्रीय कार्यक्रमों /योजनाओं का नियोजन / निगरानी और उत्कृष्ट क्रियान्वयन में सहयोग तथा सामाजिक/ कृषि क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ,नई दिल्ली के द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के रूप में ‘प्रदेश गौरव रत्न सम्मान ‘ गत दिनों भोपाल में मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार धाकड़ एवं अन्य अतिथियों की मौजूदगी में प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर से सामान्य प्रशासन, पुलिस प्रशासन, डॉक्टर, मीडिया, आर्टिस्ट, समाज सेवा एवं कृषि कार्य में उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए प्रदेशभर से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिसमें से चयन करके उत्कृष्ट सेवाभावी अधिकारियों एवं कलाकारों को प्रदेश गौरव रत्न सम्मान प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है।

महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण  मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *