सोयाबीन की फलियों का 90% रंग पीला पड़ने पर कृषक कर सकते है फसल की कटाई
21 सितम्बर 2023, भोपाल: सोयाबीन की फलियों का 90% रंग पीला पड़ने पर कृषक कर सकते है फसल की कटाई – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान-इंदौर द्वारा सोयाबीन किसानों को चालू सप्ताह के लिए उपयोगी सलाह दी गई है। जो इस प्रकार है-
सोयाबीन की शीघ्र पकने वाली किस्मों में 90% फलियों का रंग पीला पड़ने पर फसल की कटाई कर सकते हैं। इससे बीज के अंकुरण में विपरीत प्रभाव नहीं होता।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )