शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स की इस मूंग किस्म से करें बुवाई, मिलेगी अधिक पैदावार
26 फरवरी 2024, नई दिल्ली: शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स की इस मूंग किस्म से करें बुवाई, मिलेगी अधिक पैदावार – विराट गोल्ड शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स द्वारा विकसित मूंग की एक किस्म है। यह किस्म पीला मोजेक वायरस के प्रति अत्यधिक सहनशील है। इसका पौधा सीधा तथा मोटा होता, जिसकी ऊंचाई लगभग 50 से 60 सेंटीमीटर तक रहती है। इस पर फलियाँ गुच्छों में लगती है, और एक फली में 12 से 15 दाने पाए जाते हैं।
इसका अनाज चमकदार, मोटा और हल्का हरे रंग का होता है। यह जायद (ग्रीष्म) एवं ख़रीफ़ मौसम के लिए उपयुक्त हैं। इस किस्म के 1000 दानों का वजन 50-55 ग्राम होता हैं।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)