फसल की खेती (Crop Cultivation)

प्याज की फसल में फफूंद जनित रोगों का समग्र समाधान – कृषि मंत्रालय द्वारा अनुमोदित मार्गदर्शिका

17 मई 2025, नई दिल्ली: प्याज की फसल में फफूंद जनित रोगों का समग्र समाधान – कृषि मंत्रालय द्वारा अनुमोदित मार्गदर्शिका – भारत में प्याज की खेती को कई फफूंद जनित रोगों से खतरा है, जो उपज और भंडारण दोनों पर असर डालते हैं। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड (CIB) द्वारा इन रोगों के नियंत्रण हेतु निम्नलिखित रसायनों को अनुमति दी गई है:

रोगफफूंदनाशकसक्रिय तत्व मात्राफॉर्म्युलेशन मात्रापानी की मात्राप्रतीक्षा अवधि
डाउनी मिल्ड्यूज़ीनेब 75% WP1.125 – 1.5 किग्रा1.5–2 किग्रा/हेक्टेयर750–1000 लीटर/हेक्टेयर
झुलसाज़ीनेब 75% WP1.125 – 1.5 किग्रा1.5–2 किग्रा/हेक्टेयर750–1000 लीटर/हेक्टेयर
डैम्पिंग-ऑफकार्बेन्डाज़िम + मैनकोज़ेब WS7.5 + 15 ग्राम30 ग्राम/हेक्टेयर10 लीटर/हेक्टेयर
डाउनी मिल्ड्यू + पर्पल ब्लॉचफ्लुओपिकोलाइड + प्रोपामोकार्ब SC62.5 + 625 से 78.1 + 781.3 ग्राम1000–1250 मि.ली./हेक्टेयर375–500 लीटर/हेक्टेयर25 दिन
कटाई के बाद रोगफ्लुओपायरम + टेबूकोनाज़ोल SC75 + 75 ग्राम375 मि.ली./हेक्टेयर500 लीटर/हेक्टेयर30 दिन

ये सभी अनुशंसित फफूंदनाशक प्याज की खेती को रोगमुक्त रखने के लिए उपयोगी हैं। किसानों को इनका प्रयोग समेकित रोग प्रबंधन (IDM) पद्धति के अंतर्गत करना चाहिए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements