बड़े प्याज की किस्म एग्रीफाउंड डार्क रेड
01 जनवरी 2024, भोपाल: बड़े प्याज की किस्म एग्रीफाउंड डार्क रेड – बड़े प्याज की किस्म एग्रीफाउंड डार्क रेड के कंदों का आकार गोल एवं रंग गहरा लाल होता है । इसके अंदर लाल रंग की मोटी शल्कें होती और यह स्वाद में मध्यम तीखी होती हैं।
एग्रीफाउंड डार्क रेड से औसत 300 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज प्राप्त होती है। यह किस्म रोपाई के लगभग 90-100 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
इसे भारत सरकार द्वारा खरीफ मौसम में उगाने के लिए अधिसूचित किया गया है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)