धान-परती भूमि में रबी फसल उत्पादन हेतु उन्नत तकनीक
22 दिसंबर 2024, भोपाल: धान-परती भूमि में रबी फसल उत्पादन हेतु उन्नत तकनीक – धान-परती भूमि में सिंचाई/ भूमि में नमी की कमी के कारण फसल उत्पादन में समस्या आती है| साथ ही, पर्याप्त दलहन एवं तिलहन की अल्पावधि किस्मों की अनुपलब्धता एवं किसानों में जागरूकता की कमी भी इसका कारण है I भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनुप दास के नेतृत्व में पूर्वी भारत में धान-परती क्षेत्र को हरा-भरा करने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम के तहत, गया जिले में धान-परती क्षेत्र को हरा-भरा करने के लिए क्षमता निर्माण और प्रदर्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका कार्यान्वयन डॉ. राकेश कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक की बहु-विषयक टीम द्वारा किया रहा है | इस दिशा में दिनांक 20 दिसंबर 2024 को गया जिले के टेकारी प्रखंड स्थित गुलेरियाचक ग्राम में किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से अवगत कराया। कार्यक्रम के तहत किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि कैसे जमीन में मिट्टी की नमी को बरकरार रखकर दलहन और तिलहन फसलों का सफलतापूर्वक उत्पादन किया जा सके | समय-समय पर संस्थान के विशेषज्ञों की टीम द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है I
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: