राज्य कृषि समाचार (State News)पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित

13 जनवरी 2022, भोपाल । पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित – राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित किए गए हैं। विभाग ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में 24 अप्रैल को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है। 24 अप्रैल,2022 के पुरस्कार हेतु ऑनलाईन नामांकनऑनलाईन पोर्टल लिंक http://panchayataward.gov.in  के माध्यम से अग्रेसित किए जा सकते है। नामांकन निर्धारित ऑनलाईन प्रपत्र में मूल्यांन वर्ष 2020-21 के आधार पर जिन श्रेणियों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं उनमें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार – सामान्य और विषयात्मक श्रेणी के लिए तीनों स्तर की पंचायतों को प्रदाय किया जाता है। 

नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार – ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा के उत्कृष्ट कार्यो के निष्पादन हेतु।ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार ग्राम पंचायतों तथा बाल हितेषी ग्राम पंचायत पुरस्कार ही ग्राम पंचायत को प्रदाय किए जाते हैं। एक जिले से दो जनपद पंचायतों एवं दो ग्राम पंचायतों से अधिक नामांकन अग्रेषित ना किए जाए के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिला पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ पचास लाख रूपएजनपद पंचायत को 25 लाख रूपए तथा ग्राम पंचायत को उनकी संख्या के अनुसार प्रमाण पत्र के साथ पांच से 15 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदाय किया जाता है।

 

महत्वपूर्ण खबर: छिन्दवाड़ा जिले में ड्रोन तकनीक से छिड़काव का प्रदर्शन

Advertisements