एस्कॉर्टस ने 80 व 90 एचपी ट्रैक्टर लांच किया
भोपाल। देश की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी एस्कॉर्ट्स लि. ने अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी आईमा में नये मॉडल एफ टी 6080 प्रो तथा एफ टी 6090 प्रो लांच किये हैं। नये ट्रैक्टर्स अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तकनीक से परिपूर्ण हैं। फार्मट्रेक ट्रैक्टर अपनी श्रेणी में यूरोपियन मानकों के साथ सीआरडीआई इंजिन से युक्त हैं। इन नये मॉडल में न्यूनतम ईंधन खपत जीरो आरपीएम ड्रॉप, 300 किलो की लिफ्ट क्षमता, 15 सेन्टीग्रेड में स्टार्ट की सुविधा तथा धान की खेती के लिये विशेष सुविधा जैसे विशेषताएं शामिल हैं।
इस अवसर पर श्री रवि मेनन चीफ एक्जीक्यूजिट ऑफिसर ने कहा कि किसानों को नवीनतम कृषि उपकरण उपलब्ध कराना एस्कॉर्टस् का लक्ष्य रहा है। हमारे नये ग्लोबल ट्रांसफार्मेशन विजन 2020 के साथ वैश्विक स्तर पर किसानों के खेती के अनुभव को बदलने का लक्ष्य है।
श्री रवि वाही हेड इंटरनेशनल बिजनेस ने कहा कि हमारी नई श्रृंखला अपनी श्रेणी में बाजार की रिक्तता को भरने में सक्षम है। फार्मट्रैक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ब्राण्ड है और हमें भारतीय तकनीक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में गर्व है।