Uncategorized

इस बार 7 दिनी होगा जनेकृविवि का स्थापना दिवस – बेस्ट यूनीवर्सिटी टीचर अवार्ड हेतु हुए व्याख्यान

Share

जबलपुर। जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय का 54वॉं स्थापना दिवस समारोह आगमी 1 से 7 अक्टूबर तक सात दिनी कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा। इसमें जहां प्रदेश के प्रगतिशील कृषकों का सम्मान होगा, वहीं जनेकृविवि के 6 महाविद्यालयों में से एक चयनित शिक्षक को सर्वश्रेष्ठ विवि शिक्षक अवॉर्ड भी दिया जायेगा। इसी कड़ी में विवेकानन्द सभागार में बेस्ट टीचर अवॉर्ड हेतु प्रतिस्पर्धात्मक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि एवं जज के रूप में मेडिकल विवि के कुलपति डॉं. आर.एस. शर्मा, भूतपूर्व अधिष्ठाता डॉं. एम.एन. खरे, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉं. पी.के. मिश्रा, कुलसचिव श्री अशोक कुमार इंगले, संचालनालय खरपतवार निदेशालय की निदेशक डॉं. (श्रीमती) शोभना सोंधिया, संचालक अनुसंधान सेवाएं एवं संचालक शिक्षण डॉं. धीरेन्द्र खरे, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डॉं. आर.के. नेमा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉं. (श्रीमती) ओम गुप्ता एवं चयन समिति आदि शामिल थे, जिनके समक्ष 4 प्रतिभागी शिक्षक- कृषि महाविद्यालय जबलपुर के सस्य विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉं. एम.एल. केवट, जैव प्रौद्योगिकी के सहप्राध्यापक डॉं. योगरंजन, टीकमगढ़ से पौध रोग विभाग के डॉं.बी.के. यादव, गंजबसौदा एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय जबलपुर के सहायक प्राध्यापक प्रो. सी.एम. एब्राल द्वारा व्याख्यान दिया गया।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *