गर्मी में चने की बहार !
(रामस्वरूप लौवंशी)
खंडवा। जिले के हरसूद विकासखंड के ग्राम छनेरा में गर्मी में बोया चना आकर्षण का केन्द्र बना है। यहां के किसान परमानंद पिता श्री जगन्नाथ गुर्जर ने बताया कि उन्होंने विटकी चना जो कि 75 दिन की फसल है इसको फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में बोया था। इस चने का दाना सफेद होता है। चने में लगभग 7 सिंचाई की गई, चने का उत्पादन लगभग 6 क्विं/प्रति एकड़ होने का अनुमान है किसान परमानन्द ने बताया कि जिले के छैगांवमाखन वि.ख. के ग्राम वरूण में गर्मी का चना बहुतायत बोया जाता है।