Uncategorized

रतलाम विधायक ने किया पौधारोपण

पलदुना के नागबावजी के मन्दिर पर हरियाली अमावस्या के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री मथुरा लाल डामर (विधायक रतलाम ग्रामीण) अतिथि श्री रामेश्वर नाटिवार,श्री वसुनिया, श्री उमेश पारोतिया सहायक सचिव और मन्दिर समिति के सभी सदस्य और गांव के नागरिक महेश सरवार, राकेश धाकड़,लखन सरवार, बंटी सरवार,सुरेश नागर,भुरा सरवार, बनसिलाल नाटिवार, विजेश सरवार, भरत लाल धाकड़, दीपक नागर, रामेशवर कुणडवार, शान्तिलाल नागर, राजेंद्र, लेखराज लोगो द्वारा पौधा रोपण किया। स्वागत महेश नागर, लखन सरवार एवं संचालन बंटी सरवार ने किया ओर आभार राकेश धाकड़ ने व्यक्त किया। पौधारोपण को पानी देने का संकल्प आनन्द पारोतिया, श्यामलाल मालवीय ने लिया।

Advertisements