राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव को मिला जल प्रहरी सम्मान, देश भर के 32 जल संरक्षक किए गए सम्मानित

Share

15 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव को मिला जल प्रहरी सम्मान, देश भर के 32 जल संरक्षक किए गए सम्मानित – नई दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में चौथे जल प्रहरी सम्मान समारोह का आयेाजन भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से यूनोप्स, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय जल मिशन, सीईईडब्ल्यू, जर्मन जीआईजेड और एनआईयूए के सहयोग से किया गया। जल आत्मनिर्भर भारत की थीम के तहत, देश भर के कई जिलाधिकारियों सहित 32 से अधिक जल संरक्षकों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

देश के वित्त राज्य मंत्री श्री भागवत कराड ने कहा, हमारे देश में जिस जगह जल संकट का सामना करना पड़ रहा है, उससे निपटने के लिए सरकार और आम जनता की साझेदारी महत्वपूर्ण है। जनता के साथ साझेदारी का लाभ उठाकर ही सभी क्षेत्रों में 24 घंटे स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना संभव हो सकता है।

दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा, दक्षिणी दिल्ली क्षेत्रों में लगभग 16 तालाबों को पुनर्जीवित किया है और कुछ ही दिनों में आधा दर्जन से अधिक नए तालाब को जीवन दिया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे। जबकि जल संसाधन ससंदीय समिति के सभापति एवं गुजरात से सांसद परबत भाई पटेल, श्री भागवत कराड, सांसद श्री गोपाल शेट्टी, श्री उन्मेश पाटिल, श्री रमेश बिधूड़ी और संत श्री बलबीर सिंह सीचेवाल ने जल संरक्षकों को संबोधित किया। दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव के जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए जहां ग्रामवासियों को सम्मानित किया। इसके अलावा देश के कई जिलों के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

जलप्रहरी डॉट इन और सरकारी टेल द्वारा आयेाजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण को आगे बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में दुबई सीओपी-28 से आए जलपुरूष राजेंद्र सिंह, नितिन बस्सी ने दुनिया में बढ़ रहे जल संकट, जलवायु परिवर्तन पर सजग किया। जबकि तीन व्यावहारिक पैनल चर्चा में कई जल विशेषज्ञ, आईएएस, आईआरएस अधिकारी शामिल हुए।

राजदूतों के सत्र में भारत में डेनमार्क के राजदूत श्री फ्रेडी स्वेन, भारत में ताजिकिस्तान के राजदूत श्री लुक्मोनबोबोकालोनज़ोडा, भारत में माल्टा के उच्चायुक्त श्री रूबेन गौसी और श्री अजीज बाराटोव, प्रभारी डीएफ़ेयर, भारत में उज़्बेकिस्तान दूतावास आदि आमंत्रित अतिथि हैं साथ ही दिल्ली में जलशक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में पदस्थ श्री अरविन्द सिंह तोमर, मीडिया संपर्क अधिकारी (वाप्कोस) को जल बचाने ओर जल संरक्षण के प्रचार प्रसार तथा सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया जो कि मूलतः चन्दोखर, पोरसा, मुरैना, मध्य प्रदेश के रहने वाले है ओर दूरदर्शन न्यूज़ चैनल-१० वर्ष सहित १८ वर्षों से दिल्ली में पत्रकारिता में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

जल प्रहरी सम्मान से नवाजे गए जल संरक्षक

श्रीमती बेदाश्री चौधरी, निदेशक (जलवायु कार्रवाई), बोंगाईगांव, असम श्री अजय सहाय, कार्यक्रम कार्यालय, मुजफ्फरपुर, बिहार श्री भगवान राणा, अध्यक्ष, नई दिल्ली डॉ. (श्रीमती) मीना जांगिड़, पारंपरिक जल व्यवसायी, संभल, नई दिल्ली डॉ. (श्रीमती) भक्ति लता, संस्थापक, जल स्मृति फाउंडेशन, नई दिल्ली श्री धुम्मन सिंह किरमच, उपाध्यक्ष, कुरूक्षेत्र, हरियाणा श्री यशु दीप सिंह (आईएफएस), डीसीएफ, हिमाचल प्रदेश श्री रुहैल मकबूल शेख, जल गुणवत्ता विश्लेषक, जम्मू और कश्मीर श्रीमती. शिल्पा नाग, आईएएस, जिला कलेक्टर, चामराजनगर, कर्नाटक श्री. एस कृष्ण चैतन्य (आईएएस), भोपाल, मध्य प्रदेश श्री गुणवंत चिंधा सोनावणे, संस्थापक, पुणे, महाराष्ट्र श्री प्रशांत गाडेकर (आईआरएस), पुणे, महाराष्ट्र श्री शरद अग्रवाल, सेक्टर प्रमुख, मुंबई, महाराष्ट्र श्री सुरेश पाटिल, पुणे, महाराष्ट्र श्री वैजीनाथ जगन्नाथ घोंगाड़े, अध्यक्ष, सांगोला, महाराष्ट्र श्री शेखर नारायण |

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements