Uncategorized

क्या गर्मी की जुताई हर वर्ष करने से लाभ होगा।

समाधान-

  • गर्मी की जुताई हर वर्ष करने की आवश्यकता नहीं है इसे तीन वर्ष में एक बार ही करें। आप इसमें आने वाले खर्च को एक ही वर्ष न कर प्रतिवर्ष में बांट सकते हैं। यदि आपके पास 6 एकड़ जमीन है तो आप हर वर्ष 2 एकड़ में गहरी जुताई कराये। पहले वर्ष जिस खेत में आपने जुताई कराई है उसका नंबर दो वर्ष बाद फिर आ जायेगा जिससे निरंतरता बनी रहेगी।
  • इसका लाभ यह होगा कि आपके खेत में नीचे कड़ी परत कभी नहीं बनेगी और पानी का रिसाव बना रहेगा। मिट्टी की संरचना भी बनी रहेगी।
  • मिट्टी के लाभदायक जीवाणुओं के लिए भी अनुकूल परिस्थिति बनेगी जो फसल अवशेषों को जल्दी सड़ाने में मदद करेगी। जिससे पौधे के पोषक तत्वों का अवशोषण भी सुचारू रूप से होगा। यह मिट्टी में पानी ग्रहण करने की क्षमता को भी बढ़ाता है। कीट व बीमारी कम करने में भी गर्मी में गहरी जुताई का बड़ा योगदान रहता है।

– सुखराम यादव, बैतूल

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement