सोनालीका का ‘महासंग्राम’ – संपूर्ण मध्यप्रदेश में मेगा सर्विसिंग कैम्प
भोपाल। बड़ी ट्रैक्टर कम्पनी सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लि. ने संपूर्ण म.प्र. में मेगा सर्विसिंग कैम्प का महासंग्राम अभियान आयोजित किया। यह चार दिवसीय अभियान 6 से 9 सितम्बर में किया गया। इस अभियान में प्रदेश के पूरे 100 सोनालीका विक्रेताओं ने भाग लिया। इस अभियान के दौरान सोनालीका की नई ट्रैक्टर सीरीज सिकंदर भी लांच की गई। इस अवसर पर आईटीएल के महाप्रबंधक (म.प्र., छ.ग) श्री आर.पी. गंगवार ने कहा कि बारिश के बाद आगामी रबी सीजन की तैयारी के पूर्व आयोजित ये मेगा सर्विस कैम्प सोनालीका की अपने ग्राहकों के प्रति निष्ठा व बिक्री पश्चात बेहतर सेवा की भावनाओं को प्रदर्शित करते हैं। अगले सीजन की तैयारी के पहले सोनालीका ट्रैक्टर की सर्विस किसान को खेती का निर्वाध कार्य करने में सहायक होगी। महासंग्राम अभियान श्री सचिन राणा असिस्टेंट जनरल मैनेजर सर्विस (मप्र,छग) के निर्देशन में तथा रीजनल मैनेजर श्री मनोज गर्ग, श्री रोहित दीक्षित सर्विस हेड (म.प्र.), श्री राजकुमार शर्मा असिस्टेंट रीजनल मैनेजर के संचालन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।