समस्या- मैंने बसंतकालीन गन्ना लगाया है क्या-क्या कृषि कार्य इस माह करना होगा।
अनुज वर्मा, बैतूल
समाधान- जून माह में यदि वहां पर्याप्त वर्षा नहीं हो रही है तो सिंचाई की आवश्यकता होगी वैसे इस वर्ष जून में सतत वर्षा हल्के झल्ले आ रहे हैं जो पर्याप्त नमी भूमि में उपलब्ध कराने में सक्षम है। निंदाई/गुड़ाई कार्य जरूरी है तथा उर्वरक की दूसरी टॉप ड्रेसिंग भी की जाये। आने वाले माह में भरपूर बारिश की संभावना है। इस वजह से मिट्टी चढ़ाना तथा गन्ने की बंधाई ये कार्य भी जरूरी होंगे ताकि हवा से पौधों को गिरने से बचाया जा सके। अगोला कीट से बचाव हेतु फोरेट 10 जी 30 किलो/हे. की दर से भुरकाव करें अथवा 33 किलो कार्बोफ्यूरान 3 जी चूर्ण को खेत में भुरकें यदि वर्षा ना हो तो सिंचाई की जाये। इस तरह किए गए रखरखाव से गन्ना अच्छा पैदा हो सकेगा।