इन्दौर। निमाड़ क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों ने कावेरी सीड्स के कपास की विभिन्न किस्मों से भरपूर उत्पादन लेकर अपने परिवार की साधन सम्पन्नता में वृद्धि पाई है। ग्राम इन्दरपुर जिला बड़वानी के कृषक श्री हरेसिंह फत्तूजी बड़ोले विगत तीन वर्षों से कावेरी सीड्स का एटीएम कपास लगा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष परिणाम से उत्साहित श्री हरे सिंह एटीएम कपास बीज की मात्रा बढ़ाते गए। उनके अनुसार हरा-भरा व रसचूसक कीटों से प्रतिरोधक क्षमता के कारण भरपूर उत्पादन मिला। इस किस्म की सिफारिश अपने मित्रों व रिश्तेदारों से करने वाले श्री सिंह ने इसी कपास की आय से नई मोटर साइकिल भी खरीदी है। इसी तरह ग्राम अंजड़ जिला-बड़वानी के श्री राधेश्याम परमार विगत 4 वर्षों से कावेरी का जादू कपास लगा रहे हैं। उन्होंने विगत दो वर्षों से कावेरी का मक्का सुपर 244 व कावेरी 50 भी लगाना प्रारंभ किया है। इन फसलों के भरपूर उत्पादन से हुई आय से उन्होंने अपनी दुकान को तीन मंजिला बना लिया है। उन्होंने कहा कि कावेरी सीड्स बीजों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखती है। विगत 4 वर्षों से लगातार कावेरी सीड कंपनी का जादू वैरायटी का कपास लगाने वाले ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग जिला बड़वानी के श्री दयाल परिहार कहते हैं कि मैने कावेरी कंपनी के जादू कपास से अधिक उत्पादन प्राप्त किया है। मैंने इन 4 वर्षों के दौरान खेती के लिए एक छोटा ट्रैक्टर लिया है जिससे खेती का कार्य समय पर हो सके।
- ← Previous देवपुत्र अमृत से सम्पूर्ण कम्पोस्ट बनायें
- जेयू एग्री साइंस लांच करेगा फंगीसाइड व पेस्टीसाइड : श्री झंवर Next →
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
बीटी कपास
बीज के चयन में बीटी किस्म/संकर का चुनाव क्षेत्र एवंं भूमि के अनुरूप करें। बीज अधिकृत विक्रेता से ही खरीदें। बीज क्रय रसीद या बिल आवश्यक रूप से लें। बुवाई समय रिफ्यूजिया कतारें आवश्यक रूप से लगायें। बीटी बीज के
बारिश से खरीफ फसलें हुई अंकुरित
(राजीव कुशवाह, नागझिरी)। अतिवृष्टि से त्रस्त अंचल के किसानों का दिवाली के बाद भी बारिश ने पीछा नहीं छोड़ा है। कटी हुई खरीफ फसलें अंकुरित हो जाने से किसानों का नुकसान हुआ है। ऋण माफी नहीं होने के साथ ही
ऐसे करें कपास में प्रमुख कीट की रोकथाम
ऐसे करें कपास में प्रमुख कीट की रोकथाम – कपास की फसल पर सम्पूर्ण विश्व मेें लगभग 1326 कीट प्रजातियां पाई गई हैं जिनमें से 162 प्रजातियां हमारे देश में भी कपास उत्पादक क्षेत्रों में पायी गई हैं। इन 162
कपास में सफेद मक्खी का प्रकोप पाया जाता है, उपचार बतायें
शोभा शंकर, खरगौन समाधान – सफेद मक्खी कपास सहित अन्य खरीफ, रबी तथा जायद फसलों में आक्रमण करके साल भर अपनी चुनौती फसल को देती रहती है। उपचार के लिये निम्न उपचार करें। कपास की बिजाई समय से करें यथासम्भव
बीटी कपास किस्मों पर अमेरिकी कम्पनी का पेटेंट नहीं
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्णय दिया है कि बीटी कपास की किस्मों बॉलगार्ड 1 और बॉलगार्ड 2 पर अमेरिकी कम्पनी का पेटेंट नहीं है। कोर्ट ने अमेरिकी कम्पनी मानसेंटो टेक्नालॉजी को बीटी कॉटन सीड्स के पेटेंट को लागू
मध्यप्रदेश में महिको कपास चैतन्य की धूम
महाराष्ट्र हाइब्रिड सीड्स कंपनी प्रा. लि. जालना (महिको) देश की प्रमुख अग्रणी कपास बीज उत्पादक कंपनी है। कंपनी द्वारा गत वर्ष चैतन्य कपास की किस्म को लांच किया था जिसे किसान भाईयों ने काफी सराहा। चैतन्य किस्म 170 दिन वाली