समस्या- मैंने शरद कालीन गन्ना लगाया है ग्रीष्मकाल में देखभाल के लिये क्या करें।
– प्रकाश चौरे, अहमदपुर
समाधान– गन्ना एक लम्बी अवधि की फसल है ग्रीष्मकाल में इसकी देखभाल जरूरी है आप निम्न बिंदुओं पर ध्यान दें।
- सिंचाई एक बहुत आवश्यक बात है भूमि की दशा देखकर परीक्षण करके यथा संभव 10 से 15 दिनों के अंतर से सिंचाई करें।
- कीट रोग का निरीक्षण करते रहें अगोला कीट से बचाव हेतु फेोरेट 30 किलो मात्रा/हेक्टर की दर से भुरकाव करें।
- निंदाई/गुड़ाई करके सिंचाई करें तथा टाप ड्रेसिंग भी करें।
- अंतरवर्तीय फसल यदि ली गई हो तो उसकी भी देखभाल करें कीट/रोग के निदान करते रहे।