ट्रॉपिकल की नई तकनीक का नया खाद
इन्दौर। भारत की अग्रणी बायोलॉजिकल उत्पाद की कम्पनी ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम (इं) प्रा. लि. चैन्नई ने नई तकनीक 4जी पर आधारित जिंक युक्त उत्पाद टैग नैनो जिंक प्रस्तुत किया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा विकसित एवं पेटेंटेड विश्वस्तरीय 4जी तकनीक पर आधारित टैग नैनो जिंक सभी प्रकार की मृदाओं एवं सभी फसलों में उपयोग किया जा सकता है। नैनो 4जी उत्पाद सूक्ष्म आकार के होने के कारण पौधों में तुरंत शत-प्रतिशत अवशोषित होते हैं। इन सभी उत्पादों में कार्बनिक कार्बन, एमिनो अम्ल एवं सल्फर उपलब्ध रहते हैं। ये फसलों में सूखे से लडऩे की क्षमता 10 गुना तक बढ़ाते हैं। सभी ट्रॉपिकल नैनो 4जी उत्पादों में पोषक तत्व चिलेटेड रूप में उपलब्ध रहते हैं।
| विशेषताएं- Advertisement
Advertisement
|

