किस्में अलग-अलग लेकिन ट्रॉपिकल के उत्पाद लाभप्रद
नरसिंहपुर। जिले में गन्ना उत्पादक किसान विभिन्न किस्मों के गन्ने का उत्पादन ले रहे हैं, लेकिन उन्हें सभी किस्मों का भरपूर उत्पादन लेने में ट्रॉपिकल एग्रो के बॉयलॉजिकल उत्पाद सहायक सिद्ध हो रहे हैं। ग्राम करताज के कृषक श्री मनोज शर्मा ने 3 एकड़ में 8005 किस्म का गन्ना लगाया है। उन्होंने रसायनिक खाद- दवाई के स्थान पर ट्रॉपिकल के जैविक उत्पाद नैनोफॉस, नैनो पोटाश, फिलअप, गोल्ड बायोनिक, टॉपअप, नासा का उपयोग किया। फलस्वरूप उन्हें उत्पादन आशा से अधिक मिला। वे इस वर्ष भी इन उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं। श्री शर्मा अपनी मुनगे की फसल में भी फिलअप और गोल्ड बायोनिक का उपयोग कर रहे हैं। इसी तरह ग्राम चिलाचौन के कृषक श्री प्रशांत पटेल ने भी 1 एकड़ में 1008 किस्म का गन्ना लगाकर ट्रॉपिकल जैविक उत्पादों से रसायन रहित गन्ना उत्पादन लिया। इसके परिणामों से उत्साहित श्री पटेल इस वर्ष 8 एकड़ में गन्ने की फसल में ट्रॉपिकल एग्रो के उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं।