कोरोमंडल की कपास संगोष्ठियां
इंदौर। कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. के 21 दिवसीय प्रोजेक्ट निमाड़ की समाप्ति रोड शो एवं कृषक संगोष्ठी के साथ हुई। इस अवसर पर कम्पनी के श्री माधव अधिकारी सीनियर जनरल मैनेजर सेल्स एंड मार्केटिंग, श्री आर.के. मकानी रीजनल बिजनेस हेड नार्थ एंड सेन्ट्रल, श्री विशाल भट्ट क्षेत्रीय अधिकारी इंदौर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रोजेक्ट निमाड़ के अंतर्गत लगभग 208 गांवों में 21 कृषक संगोष्ठियां की गई। कपास फसल पर केन्द्रित इस प्रोजेक्ट में कम्पनी के इंस्टा और स्पीडफाल कॉटन उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई।