Uncategorized

12 अप्रैल को होगा 14वां दीक्षांत समारोह

जबलपुर। आगामी 12 अप्रैल को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय अपना गरिमामय 14वॉं दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है। दीक्षांत समारोह मध्यप्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमति आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्ष होंगी। जनेकृविवि के विगत 5 दशकों के इतिहास में परिधान में बड़ा बदलाव नजर आयेगा। दीक्षांत समारोह में इस बार सभी गाउन और कैप की बजाय परम्परागत भारतीय परिधान में नजर आयेंगे। छात्राएं सफेद सलवार सूट तथा छात्र सफेद कुर्ता पायजामा के साथ ही जैकेट, साफा तथा उत्तरीय धारण करेंगे। देश और विदेश में छात्रों के रजिस्ट्रेशन हेतु विवि वेबसाइट पर ऑनलाईन व्यवस्था की गई है और पत्रों के माध्यम से भी संपर्क किया जा रहा है।
कुलसचिव श्री अशोक कुमार इंगले व उप-कुलसचिव डॉं. ए.के. सरावगी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में वर्ष 2013-14 बैच के स्नातक, 2015-16 बैच के स्नातकोत्तर एवं वर्ष 2014-15 बैच के विद्यावाचस्पति (पी.एच.डी.) आदि कुल 248 छात्रों को उपाधियां, नगद पुरूस्कार एवं स्वर्ण पदक आदि से नवाजा जायेगा। इनमें स्वर्ण पदक/नगद पुरूस्कार पाने वाले 10 छात्र भी शामिल हैं। 20 छात्रों को विद्यावाचस्पति व 139 छात्र एवं 79 छात्राओं को स्नातकोत्तर उपाधियां प्रदान की जायेंगी।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *