Uncategorized

महिन्द्रा ऐप ‘माई एग्री गुरू’ नई तकनीक के साथ

महिन्द्रा ऐप का नया वर्जन किसानों के लिए

नई दिल्ली। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी महिन्द्रा एग्री सॉल्यूशंस लिमिटेड (एमएएसएल) ने किसानों के लिये माई एग्री गुरू 2.0 को लॉन्च किये जाने की घोषणा की है। इस लोकप्रिय ऐप का नया वर्जन तकनीकी रूप से उन्नत है और किसानों के लिए डिजिटल एडवाइजरी प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है।

  • माई एग्री गुरू 2.0 भारत का पहला एग्री एडवाइजरी चैटबोट
  • पिछले एक साल में 4 लाख से अधिक किसानों तक पहुंच ‘एग्री बज’ डिजीटली संवाद की सुविधा
  • अब तक 55 हजार से ज्यादा संवाद दर्ज
  • यह ऐप फिलहाल अंग्रेजी और हिंदी में मौजूद तथा जल्द ही यह मराठी में भी 
  • सोशल मीडिया अपडेट के लिये हैशटैग्स है -माई एग्री गुरू

ऐप के नए वर्जन में एडवांस टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर पर्सनलाइज्ड यूजर अनुभव देने का प्रयास किया गया है। इसे एक एडवांस सोल्यूशन, जो चैटबोट का इस्तेमाल करती है, के माध्यम से बढ़ावा दिया गया है। अपनी इन विशेषताओं के कारण एग्री गुरू को इसके मूल वजन का अपग्रेडेशन कहा जाता है।
महिन्द्रा एग्री सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री अशोक शर्मा ने माई एग्री गुरु 2.0 के लॉन्च के अवसर पर कहा, ‘माई एग्री गुरू 2.0 फसलों की उत्पादकता में सुधार सुनिश्चित करने के लिये किसानों को निजी सलाह देने वाली सेवा है।
माई एग्री गुरू 2.0 ऐप एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस समय अंग्रेजी और हिंदी में मौजूद यह ऐप जल्द ही मराठी में उपलब्ध होगा।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *