लहसुन के लिये 3200 रूपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित
लहसुन और प्याज की खरीदी होगी![]() |
भोपाल। मध्यप्रदेश में 10 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी 257 मंडियों में होगी। इन फसलों के किसानों का भावांतर भुगतान योजना में हुआ पंजीयन न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिये लागू होगा। फसलों की खरीदी दस अप्रैल से 31 मई तक की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चना, मसूर और सरसों पर कृषि समृद्धि योजना में 100 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर कॉल सेंटर के नम्बर 0755-2540500 पर शिकायत करें। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी।
डोडा चूरा खरीदा जायेगा मुख्यमंत्री ने बताया कि मंदसौर, नीमच और रतलाम के अफीम उत्पादक किसानों से पारदर्शी व्यवस्था बनाकर डोडा चूरा खरीदा जायेगा और सरकार उसे जलायेगी। किसान का नुकसान नहीं होने देंगे। |