गेहूं में 100 एवं दलहन में 475 रुपये बढ़ाने की सिफारिश
नई दिल्ली। सरकार को कृषि उपज के दाम तय करने के विषय पर सलाह देने वाली निकाय कृषि लागत एवं मूल्य आयोग सीएसीपी ने रबी मौसम के लिए दलहन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 475 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि की सिफारिश की है। साथ ही इस निकाय ने गेहूं के एमएसपी को 100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1625 रुपए प्रति क्विंटल करने का सुझाव भी दिया है। ज्ञातव्य है कि सरकार एमएसपी पर किसानों से उपज की खरीदारी करती है। कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी ने रबी सत्र 2016-17 के लिए गेहूं और अन्य फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के प्रस्ताव कृषि मंत्रालय को सौंपे हैं। जानकारी के मुताबिक सीएसीपी ने फसल वर्ष 2016-17 (जुलाई से जून) के लिए गेहूं के एमएसपी को 100 रुपए बढ़ाकर 1625 रुपए प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की है जो पिछले वर्ष 1525 रुपए प्रति क्विंटल रही। वहीं दलहन के मामले में सीएसीपी ने मसूर और चने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि कर इसे 475 रुपए तक बढ़ाकर 3800 रुपए प्रति क्विंटल (प्रत्येक) करने का सुझाव दिया है। चना और मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य वर्ष 2015-16 में क्रमश: 3425 रुपए और 3325 रुपए प्रति क्विंटल था। इसके साथ ही सीएसीपी ने रबी सत्र 2016-17 के लिए जौ के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 100 रुपए बढ़ाकर 1325 रुपए प्रति क्विंटल करने का सुझाव दिया है।