अब निजी क्षेत्रों से भी होगा 50 फीसदी यूरिया वितरण
भोपाल। चालू रबी वर्ष 2015-16 में प्रदेश में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए राज्य शासन ने विपणन संघ एवं निजी क्षेत्रों से 50-50 फीसदी यूरिया वितरण करने की छूट दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
पूर्व में चालू रबी वर्ष में यूरिया 80 प्रतिशत, डीएपी 50 प्रतिशत, कॉम्पलेक्स 80 प्रतिशत, एमओपी 60 प्रतिशत, एसएसपी 55 प्रतिशत एवं अन्य उर्वरक 50 प्रतिशत सहकारी संस्थाओं के माध्यम से वितरण किए जाने का निर्णय लिया था। इसमें केवल यूरिया वितरण के संबंध में आंशिक संशोधन किया गया है। शेष व्यवस्था पूर्व अनुसार ही रहेगी।