राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के 6 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट

27 अगस्त 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के 6 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24  घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं- कही; नर्मदापुरम,  ग्वालियर , चंबल, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों  पर; इंदौर संभाग के जिलों में  अनेक स्थानों पर;  उज्जैन  संभाग के जिलों में  अधिकांश  स्थानों पर  वर्षा  दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में  मौसम  मुख्यतः  शुष्क  रहा।

वर्षा के मुख्य आंकड़े ( मि मी में ) –  संजीत 100.0, सुवासरा 78.4, खालवा 70.0, सैलाना 66.0, बड़ौद 55.0, गुना 52.2, लांजी 50.7, मुरैना 49.8, घंसौर 45.0, बिछु आ 44.0, कयामपुर 44.0, नैनपुर 41.4,मलाजखंड 39.2, कैलाश 38.0, आगर 37.0, नेपानगर 36.0, लखनादौन 34.2, शामगढ़ 33.4, राजगढ़ 32.0, बिरसा 31.0, मनासा 30.0, रतलाम 30.0, केवलारी 30.0,  खिलचीपुर 29.2, नलखेड़ा 28.0, चांद28.0, बिलहरी 28.0, सौसर 27.9, बरहाई 27.8, सनावद 27.0, सुसनेर 26.6, खकनार 23.0, गरोठ 22.8, पिपलोदा 22.0, मोहखेड़ 21.2, बड़वारा 21.0, नरसिंहपुर 21.0, तिरोड़ी 20.1, वरला 20.0, बिलासपुर18.4, देवसर 17.6, कुसमी 17.0, छिंदवाड़ा 16.0, नईगढ़ी 16.0, भाभरा 15.4, बड़वाह 15.0, नीमच 15.0, शुजालपुर 15.0, किरनापुर 14.2, बदनावर 14.1, गोरमी 14.0, शिवपुरी 13.0, धनौरा 12.5,अमरवाड़ा 12.2, बैहर 12.1, चाचरिया पाटी 12.0, बिछिया  11.2, राघौगढ़ 11.0, कुं भराज 11.0, भगवानपुरा 11.0, मल्हारगढ़ 11.0, करेली 11.0, भानपुरा 10.2, जैसीनगर 10.2, मुलताई 10.0,  डही  10.0,खाचरौद 10.0, देपालपुर 9.6, मोहगांव 9.3,  सोंडवा  9.0, भीमपुर 9.0, जीरापुर 9.0, आलोट 9.0, बाजना 9.0, बांदा 9.0,  उमरिया  8.8, सिंगरौली 8.4, सीतामऊ 8.2,  कन्नौद  8.0, मऊगंज 7.8, नागदा 7.2,उदयगढ़ 7.1, झिरन्या  7.0,  महेश्वर  7.0,  सेगांव 7.0, धुंधड़का 7.0, ताल 7.0, वि जयपुर 7.0, नटेरन 7.0, सारंगपुर 6.4, दमोह 6.0, पीथमपुर 6.0,  महू  6.0, खंडवा 6.0, पचोर 6.0, रावटी 6.0, टिमरनी 5.6,राजनगर 5.4, प्रभात पट्टन  5.3,  मुंगावली 5.0, ति रला 5.0, मंदसौर 5.0, उंचेहरा 5.0, बुधनी 5.0, बरगी 4.6, खजुराहो-एयर पोर्ट 4.4, लाल बर्रा  4.3, हरदा 4.3, करकेली 4.3,  ब्यावरा 4.2, बरघाट4.2अलीराजपुर4.0,  कट्ठी वाड़ा 4.0, अशोकनगर 4.0, मिहोना 4.0, सबलगढ़ 4.0, कुरई 4.0, कालापीपल 4.0, कराहल 4.0, बड़नगर 4.0,  महिदपुर 4.0, सि वनी 3.6, धार 3.5, बालाघाट 3.4, चिनोर 3.2, डबरा 3.1,  हर्राई 3.0, हरसूद 3.0, जावरा 3.0, जवा 3.0, छपारा 3.0, जयतपुर 3.0,  मक्सी  ( माकड़ौन ) 3.0, माड़ा 2.8, सोहावल 2.7, गौतमपुरा 2.5,  नर्मदापुरम 2.4, रहटी 2.4, पानसेमल 2.2,  बड़ा मलहरा  2.2,  परासिया  2.1 मि मी वर्षा दर्ज़ की  गई। मंदसौर , खंडवा और रतलाम जिले में भारी वर्षा हुई। 1 जून से 27 अगस्त तक दीर्घावधि औसत से मप्र में 23  % अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मप्र में औसत से 24  % अधिक और पश्चिमी मप्र में औसत से 21 % अधिक वर्षा हुई है।

Advertisement
Advertisement

मौसमी परिस्थितियां –  सुस्पष्ट निम्न दाब  क्षेत्र , ओडिशा  तट से दूर  उत्तर – पश्चिम  बंगाल की खाड़ी पर  अवस्थित  है। इससे जुड़ा  चक्रवातीय परिसंचरण भी सक्रिय है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके ओडिशा  में  धीरे-धीरे  पश्चिम – उत्तर – पश्चिम  की ओर बढ़ने की संभावना है। ऊपरी हवा का  चक्रवातीय परिसंचरण  दक्षिण पंजाब पर  मध्य ȯ समुū तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। मानसून  ट्रफ , बीकानेर, वनस्थली , दमोह, पेंड्रा रोड़ से होते हुए ओडिशा तट से दूर उत्तर – पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर  सुस्पष्ट  निम्न  दाब क्षेत्र  के  केंद्र और फिर  दक्षिण – पूर्व  की ओर पूर्व  मध्य  बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत  है। एक ट्रफ मध्यप्रदेश से पूर्वी राजस्थान , दक्षिण हरियाणा होते हुए  दक्षिण पंजाब पर ऊपरी हवा के चक्रवातीय  परिसंचरण तक मध्य समुद्र तल से 1.5 किमी  की ऊंचाई पर विस्तृत है।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन , बड़वानी, धार और  रतलाम जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात के साथ भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि  दतिया , भिंड , रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, पन्ना , छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और  मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर तथा भोपाल, विदिशा , रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर,झाबुआ, धार, इंदौर,रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी,  ग्वालियर , मुरैना,श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल,  उमरिया , डिंडोरी , जबलपुर,  नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला,बालाघाट, दमोह, सागर और पांढुर्ना जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा होगी या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। अधिकांश जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात की भी संभावना जताई है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement