निपानिया में प्रक्षेत्र दिवस एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन
28 सितम्बर 2021, इंदौर । निपानिया में प्रक्षेत्र दिवस एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन– भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर द्वारा गत दिनों ग्राम निपानिया , तहसील इछावर , जिला सीहोर में प्रक्षेत्र दिवस एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसे संस्थान द्वारा क्रियान्वित परियोजना एस.सी.एस.पी. डी.बी.टी. के माध्यम से किया गया ,जिसमें इंदौर संस्थान की निदेशक डॉ. नीता खाण्डेकर, वैज्ञानिक डॉ. बीयू दुपारे, डॉ. पूनम कुचलान ,डॉ. नेहा पाण्डेय , कृषि विज्ञान केंद्र, सीहोर के वैज्ञानिकगण एवं आई.टी.सी. के श्री भूनेश सहित करीब 200 किसानों ने भाग लिया।
इस संगोष्ठी में संस्थान के वैज्ञानिकों ने किसानों को एक से अधिक किस्मों की खेती करने की सलाह दी । बीज की गुणवता बनाए रखने हेतु सावधानियाँ एवं बीज उपचार का महत्व डॉ. पूनम कुचलान ने बताया | पोषण आहार वर्ष के उपलक्ष्य में डॉ. नेहा पाण्डेय ने सोयाबीन को पौष्टिक आहार के रूप में उपयोग करने के लिए बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया । कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करें, इस तकनीक की जानकारी डॉ. नीता खाण्डेकर ने दी । इस मौके पर संस्थान से जुड़े कुछ किसानों ने अपनी सफलता के बारे में और कुछ प्रगतिशील किसानों ने इस संस्थान से विकसित तकनीकी के बारे में अपने अनुभव सुनाए । प्रक्षेत्र भ्रमण में अनुसूचित जाति के किसानों के खेतों में लगाये गए प्रदर्शन प्लॉट का अवलोकन किया तथा लाभार्थी किसानों ने संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए समाधान व्यक्त किया ।