राज्य कृषि समाचार (State News)

खरपतवार निदेशालय में विश्व योग दिवस का आयोजन

22 जून 2021, जबलपुर  खरपतवार निदेशालय में विश्व योग दिवस का आयोजन 21 जून को विश्व योग दिवस पर खरपतवार अनुसंधान निदेशालय परिसर जबलपुर में 7 वें  विश्व योग दिवस का आयोजन दो सत्रों में किया गया। विख्यात योग शिक्षक श्री पद्माकर तलवारे ने योगाभ्यास करवाया।  इसमें निदेशालय के 80 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

मुख्य अतिथियों का स्वागत निदेशक श्री जे एस मिश्र ने किया और योग की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग को दैनिक दिनचर्या में अपनाने की अपील की। प्रथम सत्र में योग शिक्षक श्री पद्माकर तलवारे ,सत्यानंद योग केंद्र ,जबलपुर के मार्गदर्शन में स्टॉफ ने योगाभ्यास किया। द्वितीय सत्र में डॉ आर के नेमा, अधिष्ठाता , कृषि अभियांत्रिकी संकाय , जनेकृवि द्वारास्वस्थ जीवन के लिए योग का महत्व विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ नेमा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए संयमित जीवन शैली के साथ नियमित योग करना ज़रूरी है। योग की विभिन्न क्रियाएं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और अनियमित दिनचर्या से होने वाले संभावित रोगों से मुक्त रखने में सहायक होती है।  संचालन नोडल अधिकारी श्री बसंत मिश्रा ने किया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement