राज्य कृषि समाचार (State News)

इफको द्वारा खरगोन में नैनो यूरिया पर कार्यशाला

08 मई 2023, खरगोन: इफको द्वारा खरगोन में नैनो यूरिया पर कार्यशाला – इफको के द्वारा जिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में जिले की 128 समिति के समस्त संस्था प्रमुख के लिए नैनो यूरिया पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया । जिसमें  राज्य विपणन प्रबंधक श्री पी.सी. पाटीदार , मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर.के.एस. राठौर , इंदौर के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक श्री पंकज अभ्यंकर उपस्थित रहे । जिला सहकारी केंद्रीय  बैंक के सीईओ श्री राजेंद्र आचार्य, श्रीमती संध्या रोकड़े, श्री अनिल  कानूनगो, श्री जोशी  उपस्थित रहे । श्री  पंकज अभ्यंकर  के द्वारा नैनो यूरिया, मिट्टी परीक्षण, जल विलय उर्वरक के बारे में समिति प्रबंधकों को प्रशिक्षित किया गया । श्री  राठौर के द्वारा नैनो यूरिया, सागरिका, नैनो डीएपी, जल विलय उर्वरक इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया एवं इनका उपयोग किसानों को कैसे करना है इस बारे में बहुत ही विस्तार से में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन तुकेश कुमार मनाथे द्वारा किया गया ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement